
rakhi sawant wwe fight | ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) WWE की रिंग में उतरीं और रेसलर ने उनकी ऐसी पिटाई कर दी कि राखी सीधे हॉस्पिटल पहुंच गईं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) को ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है और उन्हें सुर्खियां में लौटना बखूबी आता है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और अर्शी खान (Arshi Khan) के साथ गहरी दोस्ती की वजह से राखी पिछले दिनों लाइमलाइट में आईं.
https://www.instagram.com/p/BqE7Q4xBS2S/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
जबकि तनुश्री दत्ता पर लगाए आरोपों की वजह से वह विवादों में भी रही. एक बार फिर राखी सावंत ने कुछ ऐसा कर दिया है कि वह चर्चा में आ गई हैं. जी हां, राखी सावंत WWE की रिंग में उतरीं और रेसलर ने उनकी ऐसी पिटाई कर दी कि राखी सीधे हॉस्पिटल पहुंच गईं.
https://www.instagram.com/p/BqEwAhrhhtK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस WWE की रिंग में हुई फाइट्स के वीडियो जारी किए हैं. वीडियो से साफ है कि लाल सूट और स्पोर्ट्स शूज में राखी यहां लड़ने नहीं बल्कि अपनी अदाएं दिखाने कूदी थीं. लेकिन सामने खड़ी पहलवान ने उन्हें रिंग में ऐसे पटका की वह सीधे अस्पताल पहुंच गईं.
https://www.instagram.com/p/BqEv48zBQPs/
rakhi sawant wwe fight in ring viral video
https://www.instagram.com/p/BqEv9CxBgeb/
https://www.instagram.com/p/BqEvnzOhPeY/
https://www.instagram.com/p/BqEvqzphpC5/
You May Also Like