2022 Maruti Alto K10 भारत में 7 मैनुअल और 4 ऑटोमैटिक वेरिएंट में होगी लॉन्च! देखें डिटेल

- Advertisement -

2022 Maruti Alto K10

नई मारुति ऑल्टो 2022 (New Maruti Alto 2022) इस महीने 18 अगस्त को लॉन्च हो सकती है। 2022 मारुति ऑल्टो के10 (2022 Maruti Alto K10) में बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही बहुत कुछ नया मिलेगा। आप भी जानें कि नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो (New Gen Maruti Suzuki Alto Features) में क्या कुछ खास है?

Maruti Alto K10 2023
Maruti Alto K10 2023

New Maruti Alto K10 Launch Price Variants:

मारुति सुजुकी अपनी सबसे किफायती कार ऑल्टो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल 2022 ऑल्टो के10 को इस महीने लॉन्च कर रही है। नई ऑल्टो लॉन्च से पहले इस हैचबैक की एक-एक कर सारी जानकारियां सामने आ रही हैं और हम आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं। अब नई खबर आई है कि नई ऑल्टो के10 को STD, LXi, VXi और VXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के लुक 11 वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है और इनमें 7 मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में होगी। नई ऑल्टो में बेहतर लुक के साथ ही और भी कई खास बातें देखने को मिलेंगी, जिनके बारे में आप भी जानें।

पावरफुल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

2022 मारुति ऑल्टो के10 के बारें में जो भी नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं, उनके मुताबिक यह हैचबैक 3530mm लंबी, 1490mm चौड़ी और 1520mm ऊंची होंगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो ज्यादा लंबी और ऊंची होने के साथ ही बेहतर स्पेस के साथ आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 ऑल्टो के10 का वजन 1150 किलोग्राम होगा। इस एंट्री लेवल हैचबैक में 998cc का नेचुरली एस्पिरेटेड K10C पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 66 bhp की पावर और 89 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। नई ऑल्टो 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी।

नई ऑल्टो देखने में और फीचर्स में भी बेहतर

आपको बता दें कि 2022 Maruti Alto के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई ऑल्टो में फ्रेश डिजाइन के साथ ही बड़ी फ्रंट ग्रिल, बड़ा हेडलैंप, नए टेललैंप, बेहतर रियर बंपर और नए अलॉय व्हील्ज समेत कई खास खूबियां दिखेंगी। वहीं, इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ ही कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

- Advertisement -
Mr Nawaz
Helpless Minority Nonprofit News is only possible with consistent support from the community we proudly serve. Your sustaining contribution of $10 per month (or more) makes you a member, and gets you our print edition.

Latest news

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here