(loha se madhubani iss tarah jaayen)लोहा से मधुबनी जाने के लिए हमारे पास बस या टेम्पू किसी भी साधन से जा सकते है ;अब हम देखते है की बस या टेम्पू कहा से पकड़े , जब हम लोहा से मधुबनी के निकलते है। तो लोहा से मधुबनी जाने वाली सारा गाड़ी लोहा के हनुमान मंदिर के सामने लगती है। वहाँ से हम आराम से गाड़ी में बैठ जाएंगे।
लोहा से मधुबनी जाने के लिए जब गाड़ी खुलेगी तब वह कपसिया से होते हुए जायेगी। कुछ दूर जाने के बाद दो रास्तें आएंगे हमे सीधी ही जायेगी और १० मिनट के बाद हम रहिका पहुंच जाएंगे वहां से हमे सीधे ही जाना है। कुछ दूर चलने के बाद हम देखेंगे की बी.म कॉलेज आ गए , उसके बाद कुछ दूर पर जाने के बाद हम एक और कॉलेज से होकर गुजरेंगे आर के कॉलेज (मधुबनी ) तो समझ जाईये आप मधुबनी में प्रवेश कर चुके है। जहाँ की मधुबनी का आर के कॉलेज बहुत ही प्रसिद्ध है। वहाँ पर स्टूडेंट दूर दूर से पढ़ने आतें है। उसमें पढाई की बहुत बढ़िया इंतजाम किया है।
(loha se madhubani iss tarah-jaayen)उसके कुछ दूर जाने के बाद सीधे जाएंगे तो हमें चउराहा आएगा अब आपको कहा जाना है वहाँ से आप जा सकते है। लेकिन आपको बस स्टैंड पर जाना हो तो थोड़ा देर इंतजार करना पड़ेगा कुछ देर के बाद आप को बस या टैम्पो आपको बस स्टैंड या टैम्पो स्टैंड छोड़ देगा। इस तरह आप लोहा से मधुबनी आसानी से पहुंच सकते है।