Home Corona अगर आपका Corona टेस्ट रिपोर्ट आए पॉजिटिव तो क्या करें? पहले ही जान लें ये खास बातें

अगर आपका Corona टेस्ट रिपोर्ट आए पॉजिटिव तो क्या करें? पहले ही जान लें ये खास बातें

0
अगर आपका Corona टेस्ट रिपोर्ट आए पॉजिटिव तो क्या करें? पहले ही जान लें ये खास बातें
agar apka coron atest positive aa jaye to kya kare

If your Test is Positive for Covid19 Know what should you do

कोरोना वायरस (Coronavirus) से इस समय पूरी दुनिया जंग लड रही है. ऐसा शायद ही कोई होगा जिसके मन में एक बार भी यह ड़र न आया हो कि ‘कहीं मुझे कोरोना वायरस (Got Covid-19 Infection) तो नहीं हो गया. लेकिन इस डर के साथ ही लोग वायरस से बचाव के उपाय भी अब लोग जान चुके हैं.

कोरोना वायरस (Coronavirus) से इस समय पूरी दुनिया जंग लड रही है. ऐसा शायद ही कोई होगा जिसके मन में एक बार भी यह ड़र न आया हो कि ‘कहीं मुझे कोरोना वायरस (Got Covid-19 Infection) तो नहीं हो गया. लेकिन इस डर के साथ ही लोग वायरस से बचाव के उपाय भी अब लोग जान चुके हैं. क्या हो अगर परिवार में कोई कोरोना पॉजिटिव निकल आए, तो क्या किया जाए.

आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए जब लक्षण दिखने लगे
-अपने घर में क्वारंटीन हो जाएं और परिवार के सदस्यों से भी दूरी बना लें. बिना सुरक्षा के उनके संपर्क में न आएं.
-पूरे समय मास्क पहनें, दिन खत्म होने पर उन्हें फेंक दें.
-परिवार से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
-अपना बुखार जांचते रहें.

जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन उन्हें बुखार नहीं तब भी वो सभी गाइडलाइन का पालन करें.  इसके अलावा अगर आपने टेस्ट करवाया है जिसका रिजल्ट आने में 2 हफ्ते या उससे अधिक लगते हैं तो भी आप अपने आपको  COVID-19 का मरीज समझें और गाइडलाइन का पालन करें.

अगर आप पॉजिटिव हैं लेकिन आपके शरीर में किसी भी तरह का कोई लक्षण नहीं, तो आप 10 दिनों के लिए खुद को घर में क्वारंटीन रखें. जब ये 10 दिन निकल जाए तो आपको आइसोलेशन की जरूरत नहीं.

You May also Read

agar apka coron atest positive aa jaye to kya kare

अगर आपका Corona टेस्ट रिपोर्ट आए पॉजिटिव तो क्या करें? पहले ही जान लें ये खास बातें

If your Test is Positive for Covid19 Know what should you do कोरोना वायरस (Coronavirus) से इस समय पूरी दुनिया ...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here