श्रीनगर: पाकिस्तान जहाँ एक तरफ शांति की बात कर रहा है वहां दूसरी ओर पाकी सेना सीमा पर गोला बारूद बरसा रही है।
पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को LoC पर कृष्णा घाटी सेक्टर मे भारी गोलाबारी से हमला किया। भारतीय सेना ने जवाब मे पाकी सेना को मुहतोड़ जवाब दिया एंड पाकिस्तान की 5 चौकी नष्ट कर दी।