अफगानिस्तान के काबुल मे हामिद करजई के कार्यक्रम मे आतंकियों ने मोटार्र दागे। हमला के वक़्त पूर्व राष्ट्रपति हामिद समेत कई राजनेता मौजूद थे। वहां मौजूद रिपोर्टर्स ने दावा किया है की पहले भीड़ पर फायरिंग की गयी इसके बाद मोटार्र दागे गए।
जानकारी के मुताबिक मौके पर सिक्योरिटी फाॅर्स पहुँच गयी है और इलाके को खाली करवा लिया है । घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।