फैक्ट चेक: कर्नाटक की नेता की तस्वीरों के जरिये साधा जा रहा ‘हिजाब गर्ल’ मुस्कान पर निशाना | Who is Muskan Khan or Hijab Girl Reality

- Advertisement -

Fact Check : Who is Muskan or Hijab Girl Reality

हमने पाया कि बिना हिजाब वाली जिस लड़की को मुस्कान कहा जा रहा है, उनका नाम दरअसल नजमा नजीर है. नजमा कर्नाटक में जनता दल सेक्यूलर की नेता हैं.

कर्नाटक के मांड्या शहर में स्थित ‘पीईएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स’ में हाल ही में जब एक छात्रा मुस्कान, हिजाब पहन कर कॉलेज गई, तो उसे भगवा गमछे वाले कुछ युवकों ने परेशान किया. लड़कों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो अकेली लड़की ने उनके सामने ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाए. इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि लोग उसे ‘हिजाब गर्ल’ कहने लगे.

hijab girl muskan
hijab girl muskan

इस घटना से राज्य में पहले से ही हिजाब को लेकर चल रहा विवाद और बढ़ गया. मुस्कान को जहां बहुत सारे लोग जहां शाबासी दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग उसके इस वीडियो को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं.

मुस्कान का विरोध करने वाले कई लोग अब एक  करते हुए उस पर तंज कस रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि वो स्कूल तो हिजाब पहन कर जाना चाहती हैं, लेकिन घूमने-फिरने के लिए उन्हें हिजाब की जरूरत महसूस नहीं होती.  

इस कोलाज की पहली फोटो में एक लड़की जींस-टी-शर्ट पहन कर किसी पार्क में बैठी है. वहीं, दूसरी फोटो उस समय की है जब कॉलेज में उनका लड़कों से आमना-सामना हुआ था. पहली फोटो को उनकी आम जिंदगी बताया जा रहा है और दूसरी फोटो को प्रोपेगैंडा जिंदगी.

hijab girl Muskan karnatka
hijab girl Muskan karnatka

इसी मामले से जुड़ा, चार तस्वीरों का एक और है. इस कोलाज के जरिये मुस्लिम लड़कियों पर व्यंग किया जा रहा है कि वो बर्गर-पिज्जा खाने तो आधुनिक कपड़े पहन कर जाती हैं लेकिन स्कूल जाते समय उन्हें हिजाब चाहिए. ऐसा कहा जा रहा है कि तस्वीर में दिख रही लड़की स्कूली छात्रा है और उसका नाम नजमा नजीर है.

Nazma Nazeer For Karnatka
Nazma Nazeer For Karnatka

नजमा नजीर के ही नाम पर एक और तस्वीर भी वायरल है. इस तस्वीर में एक लड़की लाल रंग के क्रॉप टॉप और जींस में नजर आ रही है.  करते हुए एक शख्स ने कन्नड़ भाषा में लिखा, “नजमा नजीर, एक सच्ची हिजाब योद्धा. जिन लोगों को लगता है कि इस फोटो को एडिट किया गया है, उन्हें मैं बता दूं कि ये फोटो नजमा के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है.”

कौन हैं ये लड़कियां? 

हमने पाया कि बिना हिजाब वाली जिस लड़की को मुस्कान कहा जा रहा है, उनका नाम दरअसल नजमा नजीर है. नजमा कर्नाटक में जनता दल सेक्यूलर की नेता हैं. 

बेंगलुरु में रहने वाली नजमा ने ‘आजतक’ को बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा तो साल 2018 में ही पूरी हो गई थी. उनकी पुरानी तस्वीरों को निकाल कर इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अपनी तस्वीरों से छेड़छाड़ करने और उनके बारे में अपमानजनक बातें लिखने वालों के खिलाफ वो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगी. 

लाल टॉप में जिस लड़की की फोटो दिख रही है, वो तस्वीर दरअसल नकली है. उसे दो फोटो को जोड़कर बनाया गया है. इस फोटो को बनाने के लिए तान्या जेना नाम की एक मॉडल के शरीर के ऊपर नजमा का चेहरा लगा दिया गया है.

Tanya jena instagram Profile
Tanya jena instagram Profile

हमेशा से ही हिजाब पहनती रही हूं: मुस्कान

हिजाब प्रकरण से मशहूर हुई मुस्कान बी. कॉम सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं. ‘एनडीटीवी’ को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो हमेशा से ही अपने कॉलेज में हिजाब पहनती आई हैं और उन्हें कभी किसी ने नहीं रोका.

- Advertisement -
Mr Nawaz
Helpless Minority Nonprofit News is only possible with consistent support from the community we proudly serve. Your sustaining contribution of $10 per month (or more) makes you a member, and gets you our print edition.

Latest news

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here