Priya Prakash Varrier
प्रिया प्रकाश वारियर की अब तक एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी के बारे में जितना भी कहा जाए तो कम होगा. प्रिया मलयाली फिल्म ‘ओरु अदार लव’ (Oru Adaar Love Priya Prakash Varrier) से डेब्यू करने जा रही हैं.
नई दिल्ली: इंटरनेट पर आंखे मटकाकर लोगों को अपनी अदाओं का दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) को सुर्खियों में रहना बखूबी आता है. प्रिया प्रकाश वारियरकी अब तक एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी के बारे में जितना भी कहा जाए तो कम होगा. प्रिया मलयाली फिल्म ‘ओरु अदार लव’ (Oru Adaar Love) से डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही सुपरहिट हो चुके हैं. इसी बीच प्रिया का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसी आदमी के साथ पंजा लड़ाती नजर आ रही हैं.
Priya Prakash Varrier Latest Video 2018
इस वीडियो में प्रिया स्कूल ड्रेस में देखी जा सकती है. यह वीडियो उनकी डेब्यू फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के सेट का लग रहा है. इसमें प्रिया किसी आदमी के साथ पंजा लड़ा रही हैं और उन्हें हराने में नाकामयाब होती हैं. प्रिया अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल कर भी उन्हें हरा नहीं पा रही हैं. ऐसे में पीछे से उनके को-स्टार रोशन अब्दुल राउफ आते हैं और प्रिया की मदद कर, उन्हें जीता देते हैं.
Oru Adaar Love
इन दिनों फिल्म ‘ओरु अदार लव’ का नया सॉन्ग दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. प्रिया प्रकाश वारियर के साथ को-एक्टर रोशन अब्दुल रऊफ भी इस गाने में दिख रहे हैं. ‘ओरु अदार लव’ का सॉन्ग फ्रीक पेन्ने (Freak Penne) काफी इंटरेस्टिंग तरीके से शूट किया गया है.
‘ओरू अदार लव’ को उमर लुलू ने डायरेक्ट किया है और यह शान रहमान की धुन है. फिल्म सितंबर में रिलीज होगी और तब तक प्रिया प्रकाश के इस तरह के धमाके आते रहेंगे. प्रिया प्रकाश की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग 60 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. यहां तक कहा जाता है कि वे प्रमोशनल पोस्ट के लिए आठ लाख रु. तक चार्ज करती हैं.
You May Also Like