देश के कई हिस्सों में जहाँ एक तरफ सूखे ने कहर बरपा रखा है वहीँ एक तरफ मुंबई में बादल ने मुंबई को समुन्द्र बना रखा है मंगलवार देर रात से बारिश लगातार अपना कहर बरसा रही है जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गयी है |
दूसरी तरफ आज दोपहर समुद्र में हाईटाइड आने का खतरा भी बना हुआ है|
Mumbai: CM Devendra Fadnavis visits Shatabdi Hospital to meet the people injured in #Malad wall collapse incident today, Minister Yogesh Sagar also present. 18 people died and at least 13 were injured in the incident. #Maharashtra pic.twitter.com/IF13wzibdB
— ANI (@ANI) July 2, 2019