***
मैने छानबीन की तो पता चला कि मौलाना को चांटा मार कर विवाद भड़काने वाली फराह फैज, सुप्रीम कोर्ट की वकील होने के साथ RSS के एक विंग “राष्ट्रीय मुस्लिम महिला संघ” की अध्यक्ष भी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकर पूरा नाम #फरहा_फैज ….उर्फ…#लक्ष्मी_वर्मा है!
उनकी नजर में #गोडसे बेहद #सम्माननीय पुरुष हैं.
अब गोडसे में विश्वास रखने वाले हिंसा को जन्म नहीं देगे तो और क्या करेंगे?
(देखें चित्र गोंडसे की तस्वीर के समक्ष फरहा फैज जी)
लेकिन मीडिया इन सब बारीकियों को छुपा कर, उन्हें “सुप्रीम कोर्ट की वकील और मुस्लिम महिलाओं की हितों की लड़ाई लडने वाला”, बता कर उनका #महिमा_मंडन कर रहा है.
खैर वह मुस्लिम महिलाओं के हित की लड़ाई लड़ रही हैं, यह अच्छी बात है, लेकिन… वह RSS की एक शाखा की अध्यक्ष भी हैं.
ऐसे में क्या उनका कर्तव्य नहीं बनता कि वह….#नारी_अधिकार की मांग करते हुए RSS के OTC और ITC के कार्यक्रमों में महिलाओं को शामिल कराने के लिए संघर्ष कर उनको भी कोर्स करने की आज्ञा दिलवाने का काम करती/दिलायें?
RSS अपने OTC प्रशिक्षण कार्यक्रमों में महिलाओं को भागीदार बनने की आजादी नहीं देता और पूरी दुनियां की नारी अधिकारों की रक्षा का दावा भी करता है.
ऐसे में यह भी उसी दोहरे चरित्र को अपना रही हंं तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
इनके तो मूल संगठन का ही दोहरा चरित्र है!
रही मौलाना की बात, तो ऐसे #बेहूदों को #इतने_जूते_मारो की आइंदा किसी चैनल पर बहस के #काबिल_न_रह_जायें!
https://youtu.be/TNP1Fb0QXXE
You May Also Like