Home News इन बातों पर ध्यान दें तिरंगा फहराने से पहले इन बातों का ध्यान दें

इन बातों पर ध्यान दें तिरंगा फहराने से पहले इन बातों का ध्यान दें

0
इन बातों पर ध्यान दें तिरंगा फहराने से पहले इन बातों का ध्यान दें
तिरंगा फहराने से पहले यह 10 बातें ध्यान में रखें |

तिरंगा के राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। सभी के मार्गदर्शन और हित के लिए भारतीय ध्वज संहिता-2002 में सभी नियमों, रिवाजों, औपचारिकताओं और निर्देशों को एक साथ लाने का प्रयास किया गया है। ध्वज संहिता-भारत के स्थान पर भारतीय ध्वज संहिता-2002 को 26 जनवरी 2002 से लागू किया गया है। आइए जानते हैं तिरंगा फहराने का सही तरीका :

1. जब भी तिरंगा फहराया जाए तो उसे सम्मानपूर्ण स्थान दिया जाए। उसे ऐसी जगह लगाया जाए, जहां से वह स्पष्ट रूप से दिखाई दे।(तिरंगा फहराने से पहले यह 10 बातें ध्यान में रखें )
2. सरकारी भवन पर तिरंगा रविवार और अन्य छुट्‍टियों के दिनों में भी सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराया जाता है,
 
3. तिरंगे को सदा स्फूर्ति से फहराया जाए और धीरे-धीरे आदर के साथ उतारा जाए। फहराते और उतारते समय बिगुल बजाया जाता है तो इस बात का ध्यान रखा जाए कि तिरंगे को बिगुल की आवाज के साथ ही फहराया और उतारा जाए।(तिरंगा फहराने से पहले यह 10 बातें ध्यान में रखें |)

 

4. तिरंगे का प्रदर्शन सभा मंच पर किया जाता है तो उसे इस प्रकार फहराया जाएगा कि जब वक्ता का मुंह श्रोताओं की ओर हो तो तिरंगा उनके दाहिने ओर हो।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here