- Advertisement -
Jodhpur Hindu boy and Muslim girl Marriage
तलाक से परेशान होकर एक मुस्लिम लड़की ने आज एक हिन्दू लड़के से हिन्दू रीति रिवाज से विवाह किया.
यह मामला जोधपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर फलोदी का हैं.
यहां एक मन्दिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाने के बाद मुस्लिम लड़की ने कहा कि हिन्दू धर्म उसे बचपन से पसंद है. ये धर्म सुरक्षित और महिलाओं का सम्मान करने वाला धर्म है.
मुस्लिम युवक से शादी इसलिए नहीं की क्योंकि जीवन भर तीन तलाक और हलाला का डर बना रहेगा
मुस्लिम लड़की बोली कि हिन्दू धर्म में शादी कर कम से काम तीन तलाक हलाला का डर तो नहीं रहेगा, और तलाक कभी हुआ भी तो हलाला जैसा कुछ भी नहीं होगा, और तलाक भी पति खुद नहीं दे सकेगा बल्कि कोर्ट द्वारा होगा
आप जीत सकते हैं TV,Freeze,Cooler अगर आप किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करते हे। तो अब देर कैसी कीजिये क्लिक और जीतिए ज़बरदस्त गिफ्ट……You can click any add which you like
विवाहित लड़की ने कहा कि मुस्लिम समाज में लड़की की मर्जी पूछे बगैर ही उसकी शादी कर दी जाती है, और तलाक देने का हक़ सिर्फ पुरुष को है, वो जब चाहे तलाक दे देता है, भले गुस्से में हो, फिर जिंदगी तबाह हो जाती है.
फलोदी में हुई ये शादी शहर में चर्चा का विषय भी बन चुकी है.
दोनों प्रेमी युगल के विवाह की खबर के बाद जोड़े को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है.