आयुष्मान भारत योजना | संपूर्ण जानकारी – Ayushman Bharat Yojana

- Advertisement -

आयुष्मान भारत योजना|आयुष्मान भारत योजना 2018|आयुष्मान भारत स्कीम|आयुष्मान भारत योजना के विवरण|आयुष्मान भारत बीमा योजना|ayushman bharat yojana|

भारत के प्यारे देशवासियों भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2018 बजट में मेडिकल और स्वास्थ्य संबंधित  में एक नई योजना की शुरुआत की है| इस योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना 2018 रखा गया है| Aaiye jante hain ayushman bharat yojana ke bare me detail se.  

राष्ट्रीय बीमा योजना पहले 1 लाख की राशि मदद के तौर पर जाती थी लेकिन अब आयुष्मान भारत बीमा योजना राशि को 5 लाख कर दिया गया है

|आयुष्मान भारत स्कीम की लगभग 40% भारतीयों को इस योजना का लाभ मिलेगा|आयुष्मान भारत योजना 2018 के तहत सरकार ने 1. 5 एवं स्वास्थ्य एवं जागरूक केंद्र खोलने की भी योजना बनाई है|

प्यारे दोस्तों आप जानते हैं कि भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2018 में  आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया है| पहली बार आम बजट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना इतना बड़ा बजट बनाया गया है| आयुष्मान भारत  बीमा योजना के तहत 10 करोड परिवारों को पूरे देश में इस योजना का का लाभ मिलेगा|

ayushman bharat yojana

ayushman bharat yojana

आयुष्मान भारत योजना मुख्य उद्देश्य

आयुष्मान योजना के अंतर्गत दो नई स्कीम में आएंगे उनका नाम इस प्रकार है|

  1. स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र[Health and Wellness Centre]
  2. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना[National Health Protection Scheme]

 स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र

  • भारत घरों के नजदीक 1.5  लाख स्वास्थ्य एवम आरोग्य केंद्र खोले जाएंगे|
  • इन केंद्रों में आयुष्मान भारत योजना के तहत दवाएँ और जांच मैं भी जाएगी |
  • आयुष्मान भारत योजना के लिए 12000  करोड़ रुपए निर्धारित बजट किया गया है|

आयुष्मान भारत योजना 2018

  • 10 करोड़ परिवार को इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा|
  • इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक की हॉस्पिटल का खर्च दिया जाएगा|
  • इस योजना के तहत 24 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनाए जाएंगे ताकि मैं मुफ्त इलाज किया जा सके|

मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना 2018 का गरीब परिवारों को स्वास्थ्य एवं मेडिकल क्षेत्र मैं वित्तीय सहायता प्रदान करना है|

प्यारे दोस्तों आप जानते ही होंगे भारत मैं बहुत से ऐसे जो बिना पैसे की कमी के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है इस मृत्यु का भारत देश की गरीबी है लेकिन आप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने आपसे आपसे मिलने के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की पहल की है|

ताकि भारत में गरीब व्यक्ति पैसे की कमी के कारण अपनी बीमारी का इलाज नहीं करवा पाता लेकिन आयुष्मान भारत योजना के तहत हर गरीब व्यक्ति को 500000 रुपए की वित्तीय सहायता देकर हर गरीब व्यक्ति अपने स्वास्थ्य संबंधित बीमारी का इलाज करा सकता है|

इसलिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की है|

आयुष्मान भारत स्कीम के लिए पात्रता

AB-NHPM पात्रता आधारित योजना होगी और पात्रता SECC डाटा बेस में वंचन मानक के आधार पर तय की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्‍न श्रेणियों में ऐसे परिवार शामिल हैं|
जिनके पास कच्‍ची दीवार और कच्‍ची छत के साथ एक कमरा हो, ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई व्‍ययस्‍क सदस्‍य नहीं है|
ऐसे परिवार जिसकी मुखिया महिला है और जिसमें 16 से 59 आयु के बीच का कोई व्‍ययस्‍क सदस्‍य नहीं है, ऐसा परिवार जिसमें दिव्‍यांग सदस्‍य है और कोई शारीरिक रूप से सक्षम व्‍ययस्‍क सदस्‍य नहीं है, अजा/जजा परिवार, मानवीय आकस्मिक मजूदरी से आय काबड़ा हिस्‍सा कमाने वालेभूमिहीन परिवार हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे परिवार स्‍वत: शामिल किये गये हैं जिनके रहने के लिए छत नहीं है,निराश्रित, खैरात पर जीवन यापन करने वाले, मैला ढोने वाले परिवार, आदिम जनजाति समूह, कानूनी रूप से मुक्‍त किए गये बंधुआ मजदूर हैं।

आयुष्मान भारत स्कीम का लाभ

ayushman bharat yojana के तहत, प्रत्येक परिवार के लिए 5 लाख सरकार रुपये प्रदान करेगा इसके बाद, यह मेगा यूनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम पूरे देश में 50 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगी। लोग इस वित्तीय सहायता का उपयोग करते हुए किसी भी अस्पताल में माध्यमिक और तृतीयक उपचार का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, केंद्रीय सरकार भारत आयुषमैन कार्यक्रम के तहत 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य क्लिनिक स्थापित करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए, सरकार रुपये आवंटित करेगा 1200 करोड़ और गैर-संचारी रोगों के लिए उपचार भी उपलब्ध कराएंगे।
इसके अलावा, सरकार कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के एक भाग के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निजी उद्यमों को शामिल करने पर भी ध्यान दिया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना 2018

आयुष्मान भारत योजना     इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|
इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आयुष्मान भारत योजना दिखाई देगा|
आयुष्मान भारत योजना ऑफिशियल वेबसाइट से आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

 

प्यारे दोस्तों आयुष्मान भारत योजना जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइकऔर शेयर कर सकते हैं |

helpless minorityYou May Also Like

Error: View cf868acl2n may not exist

- Advertisement -
Mr Nawaz
Helpless Minority Nonprofit News is only possible with consistent support from the community we proudly serve. Your sustaining contribution of $10 per month (or more) makes you a member, and gets you our print edition.

Latest news

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here